शिमला: किन्नौर जिला क्रिकेट टीम के कप्तान को धमकी देने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए सचिव की ऑडियो रिकार्डिंग वायरल हुई है. इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.
किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान को मंत्री के नाम पर धमकी, CM बोले- सत्यता का पता लगाना जरूरी - कप्तान को धमकी
किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान को धमकी देने के मामले में सीएम ने कहा कि अभी मामले की जानकारी नहीं है. मामले की सत्यता का पता लगाना जरूरी है. इस मामले को लेकर जानकारी इकत्रित की जा रही है. उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी मामले की जानकारी नहीं है. मामले की सत्यता का पता लगाना जरूरी है. इस मामले को लेकर जानकारी इकत्रित की जा रही है. उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तारा चंद ठाकुर का किन्नौर क्रिकेट टीम के कप्तान अवनीश नेगी के साथ हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस ऑडियो में क्रिकेट एसोसिएशन किन्नौर के सचिव टीम के कप्तान को प्रदेश के जाने-माने मंत्री के नाम धमकी दे रहे हैं और किसी अन्य खिलाड़ी जो मंत्री का रिश्तेदार को खिलाने की बात कर रहे हैं.