शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार को चौपाल के कुपवी को (CM Jairam Thakur in Kupvi) कई तोहफे दिए. सीएम ने 180 करोड़ रुपये लागत की 46 विकासात्मक (CM laid foundation stone in Kupvi) परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए. कुपवी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कुपवी में उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय और राजकीय महाविद्यालय खोलने की (SDM Office Kupvi) घोषणा की.
उन्होंने बलघार में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड (Himachal Electricity Board) के कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने कोठी-हलोग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Chhaila Community Health Center) में स्तरोन्नत करने की घोषणा की. उन्होंने पशु औषधालय पुलबाहल को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा गडाला में हेलीपैड (Helipad in Gadala) के निर्माण की भी घोषणा की.
जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रदेश सरकार को टोपियों के रंग पर भी लोगों को विभाजित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गत लगभग चार वर्षों में प्रदेश सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों तथा समाज के सभी वर्गों को सरकार द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं और नीतियों का लाभ मिलें. उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सभी विकासात्मक कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. उन्होंने क्षेत्र के विकास में विशेष रूचि लेने के लिए स्थानीय विधायक की सराहना की.
ये भी पढ़ें:Jabalpur Husband wife Suicide Case: कांगड़ा के रहने वाले राइफल मैन पंकज सिंह ने पत्नी सहित की आत्महत्या