हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM Jairam vs Mukesh Agnihotri की जंग में अब उतरे महेश्वर चौहान, मंत्री राकेश पठानिया को दिया ये जवाब - himachal congress news

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का बचाव करने के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने मंत्री राकेश पठानिया को ही आड़े हाथों लेते हुए जमकर (Maheshwar Chauhan targeted Minister Rakesh Pathania) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नूरपुर में जिस तरह से निक्का विशाल जनसभा कर रहे हैं उससे मंत्री बौखला गए हैं और उनकी फ्रस्ट्रेशन वे अब कांग्रेस पर निकाल रहे हैं.

CM Jairam vs Mukesh Agnihotri
हिमाचल की राजनीति

By

Published : Jun 24, 2022, 8:08 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष की जुबानी जंग में अब कांग्रेस और भाजपा के नेता भी उतर आए हैं. जयराम सरकार के मंत्री राकेश पठानिया द्वारा जहां पत्रकार वार्ता कर मुकेश अग्निहोत्री को भाषा का सही प्रयोग करने की नसीहत दी गई है और महिलाओं के अपमान के आरोप लगाए हैं वहीं, मुकेश अग्निहोत्री का बचाव करने के लिए कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने मंत्री राकेश पठानिया को ही आड़े हाथों लेते हुए जमकर (Maheshwar Chauhan targeted Minister Rakesh Pathania) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नूरपुर में जिस तरह से निक्का विशाल जनसभा कर रहे हैं उससे मंत्री बौखला गए हैं और उनकी फ्रस्ट्रेशन वे अब कांग्रेस पर निकाल रहे हैं.

भाजपा कर रही मर्यादाओं का उल्लंघन:उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा मर्यादाओं का उल्लंघन कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा तू तड़ाक से बात करने की शुरुआत की गई है. महेश्वर चौहान ने कहा कि मंत्री राकेश पठानिया कह रहे हैं कि सीएम जयराम ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के परिवार का नाम नहीं लिया, वे बताएं कि टब्बर का क्या मतलब होता है. क्या उनके परिवार में उनकी बेटी और पत्नी नहीं आती है. इसके अलावा सहेली कौन सा असंसदीय शब्द है मंत्री अपना शब्दकोश जांच ले. उन्होंने कहा कि ओक ओवर मुख्यमंत्री आवास है लेकिन वह यह बताएं कि नेता प्रतिपक्ष का भी आवास होता है वह कहां है और कौन उसका प्रयोग कर रहा है. यह सरकार पिछले 4 सालों से विपक्ष का अनादर कर रही है. इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष रहे लेकिन कभी भी उनका अनादर नहीं किया गया जो इस सरकार में हो रहा है.

कांग्रेस के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान

सब जानते हैं कि लॉटरी से मुख्यमंत्री कौन बना: कांग्रेस में लॉटरी से बनने वाले मुख्यमंत्री के सवाल को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में काबिलियत और विधायकों की सहमति से मुख्यमंत्री बनते हैं. भाजपा की तरह लॉटरी से नहीं मुख्यमंत्री बनाए जाते हैं (Maheshwar Chauhan targeted Minister Rakesh Pathania) और यह पूरा हिमाचल जानता है कि कौन प्रदेश में लॉटरी से मुख्यमंत्री बने हैं. मंत्री दूसरों को मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं लेकिन वह अपने गिरेबान में नहीं झांकते हैं. महेश्वर सिंह ने कहा कि मंत्री राकेश पठानिया बोल रहे हैं कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी है, यह कौन सी मर्यादित भाषा है. भाजपा के नेता जिस भाषा में बात करेंगे उसी में उनको जवाब भी दिया जाएगा.

आखिर क्या कहा था मंत्री राकेश पठानिया ने:हिमाचल की राजनीति में शीर्ष नेताओं के बीच जारी तल्ख बयानबाजी और निजी टिप्पणियों के बीच वन मंत्री राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार किया है. वन मंत्री ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को मर्यादा में रहने की सीख दी और कहा कि निकट भविष्य में उन्होंने दोबारा ऐसे शब्दों का प्रयोग किया तो भाजपा करारा जवाब देगी. उन्होंने मुहावरेदार शब्दों में चेतावनी दी कि सत्ता पक्ष ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी. वन मंत्री ने यहां तक कहा की यदि नेता प्रतिपक्ष ने अपने अभद्र शब्दों पर माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का विकल्प भी खुला है. वन मंत्री शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: Rakesh Pathania on Mukesh Agnihotri: नेता प्रतिपक्ष को वन मंत्री की चेतावनी, मर्यादा में रहें हमने भी नहीं पहन रखी चूड़ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details