शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur on mandi liquor case) ने कहा कि नशे के तस्करों पर सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो उदाहरण बनेगी. शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना पर सियासत करने के लिए विपक्ष पर भी हमला किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता इस मसले पर बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि फोटो बेशक कोई भी किसी के साथ खिंचवा सकता है, लेकिन किसी व्यक्ति विशेष को यूं ही पार्टी का पदाधिकारी नहीं बनाया जा सकता. नेता प्रतिपक्ष पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बोलने से पहले सोचना चाहिए. नेता विपक्ष ये कह रहे हैं कि शुरुआत जयराम ने की है और खत्म वे करेंगे. ये हैरान करने वाली बात है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अपराध के खिलाफ (CM Jairam Thakur on congress) सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता इस बात पर विचार करें कि फोटो किसी के साथ भी आग्रह करके खिंचवाई जा सकती है, लेकिन पदाधिकारी किन लोगों की सिफारिश पर बनाया गया, ये गंभीर बात है.