शिमला: प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को चंडीगढ़ में हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम प्रदेश और संगठन से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में बैठक
चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में एक बैठक भी हुई. जिसमें सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहे. संजय टंडन ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हुए अनगिनत विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाने की रूपरेखा को लेकर हिमाचल भवन चंडीगढ़ में एक बैठक में हिस्सा लिया.
2022 में अधिक सीटों से बीजेपी का परचम लहराएगा: संजय टंडन
संजय टंडन ने कहा, ''केंद्र व राज्य सरकार के परस्पर समन्वय से हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को जनता तक ले जाने के लिए प्रभारी अविनाश राय खन्ना के साथ प्रदेश भर में प्रवास किया जाएगा और जन जन तक पहुंच कर 2022 में अधिक सीटों से भाजपा का परचम लहराएगा''.