हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ने प्रदेश बीजेपी प्रभारी और सह प्रभारी से की मुलाकात, कई विषयों पर हुई चर्चा - हिमाचल प्रदेश न्यूज

प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को चंडीगढ़ में हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन से मुलाकात की. चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में एक बैठक भी हुई.

CM Jairam Thakur meeting
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Dec 13, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 8:15 AM IST

शिमला: प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को चंडीगढ़ में हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम प्रदेश और संगठन से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में बैठक

चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में एक बैठक भी हुई. जिसमें सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहे. संजय टंडन ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हुए अनगिनत विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाने की रूपरेखा को लेकर हिमाचल भवन चंडीगढ़ में एक बैठक में हिस्सा लिया.

2022 में अधिक सीटों से बीजेपी का परचम लहराएगा: संजय टंडन

संजय टंडन ने कहा, ''केंद्र व राज्य सरकार के परस्पर समन्वय से हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को जनता तक ले जाने के लिए प्रभारी अविनाश राय खन्ना के साथ प्रदेश भर में प्रवास किया जाएगा और जन जन तक पहुंच कर 2022 में अधिक सीटों से भाजपा का परचम लहराएगा''.

सीएम जयराम ठाकुर आज शिमला के लिए रवाना होंगे

बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता से मिले थे. उसके बाद सीएम शनिवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे, जहां हिमाचल बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सहप्रभारी संजय टंडन से मुलाकात की.

सीएम जयराम ठाकुर 13 दिसंबर यानि आज चंडीगढ़ से शिमला के लिए रवाना होंगे. 14 दिसंबर को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें:चंबा में भालुओं का आतंक, रिंडा और सिंगी पंचायत में दिखे 3 भालू, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार का हाईकोर्ट में शपथपत्र, प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं

Last Updated : Dec 13, 2020, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details