हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौपाल को 188 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखी आधारशिला - cm inaugurates developmental projects in chopal

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में करीब 188 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से 38.97 करोड़ रुपये की उठाऊ पेय जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास भी किया गया.

cm inaugurates developmental projects in chopal shimla
cm inaugurates developmental projects in chopal shimla

By

Published : Jul 31, 2020, 5:58 PM IST

शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजधानी शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में करीब 188 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

इस दौरान सीएम ने 1.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल चैपाल, 25 लाख रुपये के व्यय से निर्मित कुपवी तहसील में बागी हेलीपैड, 1.77 करोड़ रुपये की लागत निर्मित तिमावी-लच्छोग सड़क में मशरांहां खड्ड पर 30 मीटर पुल और कई अन्य सड़कें और स्कूल भवन जनता को समर्पित किए.

जयराम ठाकुर ने नागरिक अस्पताल नेरवा को 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 75 बिस्तर, नागरिक अस्पताल चैपाल को 50 से बढ़ाकर 100 बिस्तर, पुलिस चैकी देहा को पुलिस थाना में स्तरोन्नत और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलघार को 30 बिस्तर वाले सामुदायिक अस्पताल को स्तरोन्नत कर लोकार्पण किया.

शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला शिमला का चौपाल विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक व सांस्कृतिक मामले में मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के समान है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में कई सालों तक उपेक्षित रहा है, लेकिन अब चौपाल क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि जुलाई 2018 में चौपाल विधानसभा क्षेत्र के पिछले दौरे के दौरान 165 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास किए थे, जिसमें से अधिकतर का लोकार्पण कर दिया गया है और बाकि का कार्य जारी है.

वहीं, जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 38.97 करोड़ रुपये की उठाऊ पेय जल आपूर्ति योजना जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. इससे चौपाल क्षेत्र के साथ ठियोग क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान होगा.

ये भी पढ़ें-मंडी में नवजात बच्ची को लेकर फरार हुआ पिता, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें-किन्नौर के लिप्पा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details