शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजधानी शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में करीब 188 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
इस दौरान सीएम ने 1.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक अस्पताल चैपाल, 25 लाख रुपये के व्यय से निर्मित कुपवी तहसील में बागी हेलीपैड, 1.77 करोड़ रुपये की लागत निर्मित तिमावी-लच्छोग सड़क में मशरांहां खड्ड पर 30 मीटर पुल और कई अन्य सड़कें और स्कूल भवन जनता को समर्पित किए.
जयराम ठाकुर ने नागरिक अस्पताल नेरवा को 50 बिस्तरों से बढ़ाकर 75 बिस्तर, नागरिक अस्पताल चैपाल को 50 से बढ़ाकर 100 बिस्तर, पुलिस चैकी देहा को पुलिस थाना में स्तरोन्नत और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलघार को 30 बिस्तर वाले सामुदायिक अस्पताल को स्तरोन्नत कर लोकार्पण किया.
शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला शिमला का चौपाल विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक व सांस्कृतिक मामले में मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के समान है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में कई सालों तक उपेक्षित रहा है, लेकिन अब चौपाल क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है.