चंडीगढ़/शिमला: चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोमवार को हिमाचल भवन में कांफ्रेंस हॉल का शुभारंभ किया. इस दौरान ईटीवी भारत में उनसे विभिन्न राजनीतिक मसलों को लेकर बातचीत की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि वह जयपुर में हुई इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक के बाद वापस हिमाचल के लिए यहां पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिंह जब पूछा गया कि मिशन रिपीट कि उनकी हिमाचल में क्या तैयारी है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मिशन रिपीट की उनकी पूरी तैयारी है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार फिर से बनेगी.
हिमाचल में इन दिनों नेताओं की गिरती (CM Jairam Thakur on Congress) बयानबाजियों को लेकर जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Chandigarh) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी किसी का नाम नहीं लिया. मैंने सिर्फ एक नेता का जिक्र किया था, लेकिन एक नेता बौखला कर मुझे क्या-क्या गालियां दे रहे हैं, क्या उनके मन में है, क्या उनके दिल में है, वह पूरी भड़ास निकाल रहे हैं. हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है. पूरा हिमाचल यह सब देख रहा है. उन्होंने कहा कि मैं तो सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उस पार्टी की वही हालत होगी, जो महाराष्ट्र में संजय राऊत ने शिवसेना की है.