हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Exclusive Interview: एक क्लिक पर जानें सेब कार्टन के दामों और कांग्रेस व AAP पर क्या बोले हिमाचल के मुख्यमंत्री - सेब कार्टन के दामों पर सीएम जयराम

चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोमवार को हिमाचल भवन में कांफ्रेंस हॉल का शुभारंभ किया. इस दौरान ईटीवी भारत में उनसे विभिन्न राजनीतिक मसलों को लेकर बातचीत की. हिमाचल प्रदेश में इस बार कार्टन (CM Jairam on apple carton prices) को लेकर बागवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उस पर 18% जीएसटी लगा है. जिसकी वजह से सेब का कार्टन महंगा हो गया है. इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि...

CM Jairam Thakur in Chandigarh
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Jul 11, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 7:26 PM IST

चंडीगढ़/शिमला: चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोमवार को हिमाचल भवन में कांफ्रेंस हॉल का शुभारंभ किया. इस दौरान ईटीवी भारत में उनसे विभिन्न राजनीतिक मसलों को लेकर बातचीत की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि वह जयपुर में हुई इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक के बाद वापस हिमाचल के लिए यहां पहुंचे थे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिंह जब पूछा गया कि मिशन रिपीट कि उनकी हिमाचल में क्या तैयारी है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मिशन रिपीट की उनकी पूरी तैयारी है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार फिर से बनेगी.

हिमाचल में इन दिनों नेताओं की गिरती (CM Jairam Thakur on Congress) बयानबाजियों को लेकर जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Chandigarh) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी किसी का नाम नहीं लिया. मैंने सिर्फ एक नेता का जिक्र किया था, लेकिन एक नेता बौखला कर मुझे क्या-क्या गालियां दे रहे हैं, क्या उनके मन में है, क्या उनके दिल में है, वह पूरी भड़ास निकाल रहे हैं. हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है. पूरा हिमाचल यह सब देख रहा है. उन्होंने कहा कि मैं तो सिर्फ इतना ही कहूंगा कि उस पार्टी की वही हालत होगी, जो महाराष्ट्र में संजय राऊत ने शिवसेना की है.

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश में इस बार कार्टन (CM Jairam on apple carton prices) को लेकर बागवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उस पर 18% जीएसटी लगा है. जिसकी वजह से सेब का कार्टन महंगा हो गया है. इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इन सारी चीजों को लेकर बात हुई है, लेकिन यह हमारे राज्य का अपना मुद्दा है, इसको लेकर हम जीएसटी काउंसिल के सामने बात करेंगे. वहीं, केजरीवाल के लगातार हिमाचल के दौरे को लेकर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का क्या भविष्य देखते हैं? तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में कोई भविष्य नहीं है. भले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश का दौरा करते रहें.

ये भी पढे़ं-Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil: दामाद ने 20 सवाल कर ससुर के 20 सालों के राजनीतिक करियर पर उठाए सवाल

Last Updated : Jul 11, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details