शिमला: विधायक राकेश सिंघा ने सदन में पेंशन स्कीम का मामला उठाते हुए कहा कि क्या प्रदेश सरकार कर्मचारियों को 2003 से पहले के सिस्टम को फॉलो करेंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 1,36,931 पेंशन धारक हैं और सरकार सेवानिवृत्ति लाभों पर वर्ष में 6660 करोड़ रुपये खर्च रही है.
चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे देश में न्यू पेंशन स्कीम अटल बिहारी वाजपेयी ने लागू की थी. इसके अलावा प्रदेश सरकार अपनी सहूलियत के हिसाब से सैलरी का सिस्टम पंजाब का है और पेंशन के मामले में केंद्र को फॉलो कर रहे हैं यह गलत है.
इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एनपीएस के तहत राज्य सरकार का 10 प्रतिशत हिस्सा बढ़ा कर 14 प्रतिशत किया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के मामले में प्रदेश सरकार संवेदनशील है. प्रदेश सरकार पेंशन और सेलरी में 19000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.