शिमला: हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. दाम्पत्य जीवन की सुख-समृद्धि से जुड़े इस दिन जीवनसाथी की दीर्घायु की कामना से व्रत किया जाता है और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है. इस बार यह त्योहार बुधवार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी बधाई दी है.
सीएम ने ट्वीटर पर बधाई देते हुए लिखा है, 'सावन माह में सौंदर्य, प्रेम एवं अपनत्व के प्रतीक का पर्व हरियाली तीज पर समस्त माताओं, बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. तीज का यह त्यौहार आपका जीवन सुख-समृद्धि, उमंग और खुशियों से भर दें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.'
बता दें कि हरियाली तीज के दिन विवाहिताएं पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के साथ पूजा-व्रत आदि करती हैं. इस साल हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त तृतीया तिथि 10 अगस्त शाम 6 बज कर 6 मिनट से 11 अगस्त शाम 4 बज कर 54 मिनट तक है. पूजा का समय सुबह 4.25 बजे से लेकर 5.17 बजे तक है. दूसरा मुहूर्त दोपहर 2.30 बजे से 3.07 बजे तक है.