शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर(Cm Jairam Thakur) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर पीवी सिंधु को जीत की बधाई दी है.
सीएम जयराम ठाकुर ने (Cm Jairam Thakur) ट्वीट किया, ''टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारत की बेटी पीवी सिंधु को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. आपने एक बार फिर विश्वपटल पर भारत को गौरवान्वित किया है. एक बार पुनः भारत की बेटी पी.वी. सिंधु को बधाई और भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाए.''
पीवी सिंधु ने रविवार को चीनी खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को सीधे गेम में हराकर टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. सिंधु ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और देश के लिए मेडल जीता. उनकी इस कामयाबी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुरसमेत तमाम हस्तियों ने बधाई देकर उनके खेल की सराहना की है.
ये भी पढ़ें:ऐतिहासिक जीत पर पीवी सिंधु को अनुराग ठाकुर ने दी बधाई, बोले: भारत को आप पर गर्व है