शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने दशहरा रैली में भाषण के दौरान महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के हिमाचल प्रदेश को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के हिमाचल को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है.
सीएम जयराम ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के दिए गए बयान को लेकर कहा कि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि हिमाचल देवभूमि है. हिमाचल देश में एक छोटा राज्य होने के बावजूद भी एक क्षेत्र में नहीं अनेकों क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रहा है. ऐसी परिस्थिति में हिमाचल के संदर्भ में की गई टिप्पणी की हम निंदा करते हैं.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार की तनातनी चल रही है. कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे पर हमला बोल रही हैं.
वहीं, महाराष्ट्र में बीएमसी के द्वारा कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को कंगना का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद से एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है.