हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM जयराम का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, हिमाचल को लेकर महाराष्ट्र सीएम के बयान की निंदा - shimla news

सीएम जयराम ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के दिए गए बयान को लेकर कहा कि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि हिमाचल देवभूमि है. हिमाचल देश में एक छोटा राज्य होने के बावजूद भी एक क्षेत्र में नहीं अनेकों क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रहा है.

Jairam Thakur condemns Uddhav Thackeray comment
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 27, 2020, 11:06 AM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने दशहरा रैली में भाषण के दौरान महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के हिमाचल प्रदेश को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के हिमाचल को लेकर दिए गए बयान की निंदा की है.

सीएम जयराम ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के दिए गए बयान को लेकर कहा कि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि हिमाचल देवभूमि है. हिमाचल देश में एक छोटा राज्य होने के बावजूद भी एक क्षेत्र में नहीं अनेकों क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रहा है. ऐसी परिस्थिति में हिमाचल के संदर्भ में की गई टिप्पणी की हम निंदा करते हैं.

वीडियो

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार की तनातनी चल रही है. कंगना रनौत लगातार महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे पर हमला बोल रही हैं.

वहीं, महाराष्ट्र में बीएमसी के द्वारा कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को कंगना का नाम लिए बिना उन पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद से एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है.

दरअसल महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को दशहरा भाषण के दौरान कंगना रनौत पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग मुंबई रोजी-रोटी के लिए आते हैं और इसे पीओके बताकर गाली देते हैं.

उद्धव ने कहा कि मुंबई पीओके है, यहां हर जगह ड्रग्स लेने वाले लोग हैं. वह कुछ इस तरह की तस्वीर बनाना चाहते हैं. वह नहीं जानते हैं कि हम अपने घरों में तुलसी उगाते हैं, गांजा नहीं. और सबको पता है.

उन्होंने कंगना का नाम लिए बिना उनके होमटाउन स्टेट हिमाचल प्रदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों को ये नहीं पता क‍ि गांजा की खेती आख‍िर कहां होती है.

पढ़ें:आमरण अनशन पर बैठे युवकों को पुलिस द्वारा रात 2 बजे उठाने पर विधायक रामलाल ठाकुर ने जताई आपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details