हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: CM जयराम ने स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को किया संबोधित, कही ये बात - मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन के रूप में दो महीनों के लिए 1500 रुपये देना और अतिरिक्त एक महीने का अग्रिम वेतन भी दिया गया है, ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्हें वित्तीय परेशानी का सामना न करने पड़े.

CM jairam  talks to  local urban bodies representatives through video conferencing
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर

By

Published : Jun 12, 2020, 8:46 PM IST

शिमलाःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के सदस्य कोविड-19 की लड़ाई में देश व राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और इस महामारी के खत्म होने पर उन्हें यह जिम्मेदारी प्रभावी रूप से निभानी होगी. मुख्यमंत्री ने शिमला से प्रदेश के स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 54 शहरी स्थानीय निकायों के लगभग चार हजार कार्यकर्ता न केवल अपने क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखे हुए हैं, बल्कि उन लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों से घर वापस लौटे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन के रूप में दो महीनों के लिए 1500 रुपये देना और अतिरिक्त एक महीने का अग्रिम वेतन भी दिया गया है, ताकि कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्हें वित्तीय परेशानी का सामना न करने पड़े. उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ता सही मायनों में कोरोना योद्धा हैं, जिन्होंने क्वारंटाइन केन्द्रों को भी सेनिटाइज किया है. उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के 179 स्वयं सहायता समूहों ने जरूरतमंद लोगों को एक लाख मास्क प्रदान किए हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस महामारी के दौरान प्रदेश के हजारों लोग अन्य राज्यों से वापस आए हैं. राज्य सरकार ने प्रदेश की आर्थिकी को पुनर्जीवित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना शुरू की है, जिसके अन्तर्गत शहरी क्षेत्रों के लोगों को 120 दिनों का निश्चित रोजगार दिया जाएगा. जरूरी होने पर इन लोगों के कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे राज्य के भीतर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें.

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से वापस आए लोगों के घर उचित तरह से चिन्हित किए जाने चाहिए, ताकि उस मोहल्ले के लोग इस बारे में जागरूक हो सकें. उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित बनाना होगा कि ऐसे लोग होम क्वारंटाइन का उल्लघंन न करें. उन्हें ऐसे लोगों के परिजनों को भी शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्रवेश करने वाले लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी के महत्व के बारे में सूचना, शिक्षा और संचार सामग्री भी उपलब्ध करवानी चाहिए. शहरी विकास विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की. शहरी विकास विभाग के सचिव रजनीश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details