हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'मन की बात' सुनकर बोले सीएम, कहा: PM का ये कार्यक्रम समाज के लिए बना प्ररेणा स्रोत - 'मन की बात'

सीएम जयराम ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम से लोगों विशेषकर युवाओं को देश और समाज के प्रति विकासात्मक कार्य करने की प्ररेणा मिलती है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया है.

सीएम जयराम 'मन की बात'

By

Published : Sep 29, 2019, 7:19 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम देश के लोगों विशेषकर युवाओं के लिए प्ररेणा का एक बड़ा स्रोत बनकर उभरा है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के नजदीक घणाहटी में स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री का 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने के बाद अपने संबोधन में कही है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के लागों को नवरात्री उत्सव की शुभकामनाएं भी दी.

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही प्लास्टिक के थैलों और प्लास्टिक से बनी हुई एक बार इस्तेमाल होने वाली सामग्री से बनी हुई चीजों पर रोक लगाई है. उन्होंने हिमाचल आने वाले पर्यटकों से भी पॉली बैग और थर्मोकॉल से बनी कटलैरी का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के रूप में देश को मजबूत और गतिशील नेतृत्व मिला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विश्व में भारत के प्रति लोगों की सोच बदल दी है. पीएम को विश्व के नेता सुनने के लिए उत्सुक रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया है. उन्होंने हिमाचल के युवाओं से अपनी ऊर्जा को विकासात्मक गतिविधियों में लगाने और इस सामाजिक बुराई के जाल में न फंसने का आहृवान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details