हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस, सीएम जयराम ने बधाई दी - अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों की जनता को बधाई दी है. 20 फरवरी 1987 को दो नए राज्य मिजोरम (mizoram foundation day) और अरुणाचल प्रदेश (arunachal pradesh foundation day) अस्तित्व में आए थे. ये दोनों भारत के 23वें और 24वें राज्य बने थे.

cm jairam on mizoram and arunachal pradesh foundation day
स्थापना दिवस पर सीएम जयराम

By

Published : Feb 20, 2022, 11:35 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 12:29 PM IST

शिमला:आज अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस ( mizoram and arunachal pradesh foundation day) है. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने दोनों राज्यों की जनता को बधाई दी है.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on mizoram and arunachal pradesh) ने ट्वीट किया, ''अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों की समस्त जनता को हार्दिक शुभकामनाएं. इस विशेष दिवस पर अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना करता हूं. दोनों राज्य विकास पथ पर निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित करते रहें.''

बता दें, 20 फरवरी 1987 को दो नए राज्य मिजोरम (mizoram foundation day) और अरुणाचल प्रदेश (arunachal pradesh foundation day) अस्तित्व में आए थे. ये दोनों भारत के 23वें और 24वें राज्य बने थे.

ये भी पढ़ें: UP-पंजाब में वोटिंग, हिमाचल के सीएम ने आम जनता से की वोट करने की अपील

Last Updated : Feb 20, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details