शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताने बुधवार को प्रदेश सचिवालय पहुंचे हिमाचल पंचायत चौकीदार संघ (Himachal Panchayat Chowkidar Association) से मुख्यमंत्री ने मिशन रिपीट में सहयोग की अपील (CM Jairam on Mission repeat in Himachal) की. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पंचायत चौकीदारों व अन्य वर्गों के हितों के संरक्षण और कल्याण के लिए निरंतर कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत चौकीदारों के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ौतरी की (panchayat chowkidar demand in himachal) है.
उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को कम वेतन मिलता है उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने के प्रयास किए गए हैं. वह प्रदेश सरकार द्वारा 12 वर्षों तक निरंतर सेवाएं प्रदान करने वाले पंचायत चौकीदारों की सेवाएं दैनिक वेतन भोगी आधार पर करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य पंचायत चौकीदार संघ द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर (CM Jairam met Panchayat Chowkidars) रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान पंचायत चौकीदारों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह बढ़ौतरी की गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अकुशल दिहाड़ीदारों की न्यूनतम दिहाड़ी 210 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये की है. पैरा वर्कर्ज के मानदेय में 700 रुपये से लेकर 4,500 रुपये तक की वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को संशोधित वेतनमान का लाभ दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हर संभव प्रयास रहा है कि हिमाचलियों का आत्म सम्मान बढ़े तथा उन्हें जीवन स्तर में सुधार लाने के अपार अवसर प्राप्त हों.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने तथा सरकार के मिशन रिपीट लक्ष्य को हासिल करने के लिए सहयोग का आग्रह (Himachal assembly election 2022) किया. इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष मदन राणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा 12 वर्षों तक निरंतर सेवाएं प्रदान करने वाले पंचायत चौकीदारों की सेवाएं दैनिक वेतन भोगी आधार पर करने के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के राज्य महामंत्री यशपाल हेटा, सचिव दिनेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष तरसेम सिंह और अन्य पदाधिकारी तथा प्रदेश के सभी जिलों से आए पंचायत चौकीदार उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:चुनावों से पहले पेंशनरों को साधने की कोशिश, सालाना 130 करोड़ के अतिरिक्त लाभ की घोषणा