शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किन्नौर जिला में 62.17 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास पर जोर दे रही है.
जयराम ठाकुर ने रिकांगपिओ में क्षेत्रीय अस्पताल के 2.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ओपीडी ब्लॉक और जेरियाट्रिक वार्ड, हंगो में 1.06 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, लियो में 90 लाख रुपये की लागत से निर्मित कई स्कूल भवनों का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री की ओर से पूह में 1.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम और सांगला तहसील में 6.52 करोड़ रुपये की लागत की बहाव सिंचाई योजना कामरू, सांगला में 4.16 करोड़ रुपये की लागत से मलनिकासी प्रणाली, 63 लाख रुपये लागत से सांगला के लिए ठोस कचरा प्रबंधन का लोकार्पण किया साथ ही जयराम ठाकुर ने रिकांगपिओ में 14.20 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग, रिकांगपिओ और कल्पा तहसील के समीपवर्ती क्षेत्रों के लिए तीन करोड़ रुपये लागत की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना, डीसी कार्यालय रिकांगपिओ के पास 45 लाख रुपये से हेड स्टोरेज जलाशय व अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास किए.