शिमलाःमुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 44 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री ने 17.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय धामी (16 मील), 1.11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुरी क्योंथल के अतिरिक्त भवन, 2.95 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओखरू और 1.58 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओगली का लोकार्पण किया.
जयराम ठाकुर ने नाबार्ड के तहत निर्मित होने वाले 4.17 करोड़ रुपये की घरोघ-नालटा सम्पर्क मार्ग, 5.41 करोड़ रुपये से बनने वाले बाग-क्यालू संपर्क मार्ग और 1.90 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले शालटु (नैहरा) दरगोट राजकीय प्राथमिक पाठशाला की भी आधारशिला रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4.83 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बाग-कांगरी (घराटनाला) संपर्क मार्ग और 4.10 करोड़ रुपये के व्यय से निर्मित होने वाले बसन्तपुर-नालटु संपर्क मार्ग के स्तरोन्यन और मैटलिंग की भी आधारशिला रखीं.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 41 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए सुन्नी में उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय और खण्ड चिकित्सा कार्यालय और धामी में 6.66 करोड़ रुपये के व्यय से मिनी सचिवालय भवन का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दाड़गी में 5.45 करोड़ रुपये और सुन्नी में 5.14 करोड़ रुपये की लागत से आईआईटी भवनों का निर्माण किया गया है.
घरोग-घण्डल पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर
जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू में सैंज खड्ड से 15.64 करोड़ रुपये की घरोग-घण्डल पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि 8.79 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी और 8.53 करोड़ रुपये के व्यय से सुन्नी में बस अड्डा का कार्य पूरा कर दिया गया हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में किए गए शिलान्यास और उद्घाटन उन लोगों को करारा जवाब है, जो क्षेत्र में विकास को लेकर भेदभाव का आरोप लगाते थे. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं निर्धारित समय पर पूरी की जाएंगी. शाली माता मन्दिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत करने के इच्छुक थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते वह उनके बीच नहीं पहुंच सके. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने पर विवश होना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है, लेकिन इनमें से अधिक मामले उन लोगों के हैं, जो बाहरी राज्यों से वापस लोटें हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए इस संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर से समय रहते की गई पहल से देश में कोविड-19 महामारी के मामले अन्य विकसित देशों से काफी कम हैं. उन्होंने कहा कि देश में अभी तक लगभग 21 हजार लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है, जबकि विश्व के 15 सबसे विकसित राष्ट्रों में कोरोना के कारण 5.52 लाख लोगों की जान जा चुकी हैं.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी नीति पर कार्य किया है, जिसके कारण राज्य में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने धामी कॉलेज भवन के निर्माण को पूरा करने के लिए 8 करोड़ रुपये दिए गए हैं. क्षेत्र में इस शैक्षणिक अधोसंरचना के कारण विद्यार्थियों को उनके घरों के नजदीक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता पहले से तैयार अधोसंरचना को सुदृढ़ करने पर है.
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, सचिव शिक्षा राजीव शर्मा, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा और उपायुक्त शिमला अमित कश्यप भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:प्रदेश में 9 विद्यालय बनेंगे मॉडल कॉलेज, बजट भाषण की योजना को पूरा करने में जुटा शिक्षा विभाग