शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस में महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. सीएम जयराम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जो किया वह गलत है, उनके इस कृत्य के खिलाफ देश भर में गुस्सा है.
सीएम ने कहा कि कंगना के मुंबई स्थित कार्यालय को तोड़ा गया, तो स्वभाविक रूप से इसका रिएक्शन तो हिमाचल में होना ही था, लेकिन अब पूरे देश में हो रहा है. सीएम जयराम ठाकुर ने महाराष्ट्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उनकी कंगना को बहुत सारे मामलों में उलझाने की योजना है. यह निंदनीय कार्य है, हम इसकी निंदा करते हैं.
वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद के बयान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि उनका बयान भाववेश में दिया गया बयान हो सकता है. यह बयान गलत है क्योंकि प्रियंका का शिमला में घर है, इसलिए उनको सुरक्षा देना हमारा काम है. इस प्रकार मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए.