शिमला: पिछले दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. बीजेपी ने पांच से चार राज्यों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही, लेकिन बीजेपी को पंजाब में शिकस्त खानी पड़ी. चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं को स्टार प्रचारक बनाकर इन राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जन समर्थन मांगने के लिए भेजा गया था. पार्टी हाई कमान से हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के अलावा अन्य मंत्रियों को पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिली थी.
पंजाब और उत्तराखंड की इन सीटों पर सीएम जयराम ने किया था प्रचार- अगर पंजाब की बात (assembly election in punjab) की जाए तो बीजेपी के ये स्टार प्रचारक पार्टी के टिकट पर लड़ रहे उम्मीदवारों को जीत दिला पाने में नाकाम साबित हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर प्रचार करने के लिए गए थे. इनमें से एक भी सीट बीजेपी के खाते में नहीं आ पाई. पंजाब में बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों ही हाथ आईं. चुनावों मे स्टार प्रचारकों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वे उस क्षेत्र के जनता को पार्टी के कैंडिडेट के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर सकें, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. वहीं, उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां बीजेपी ने 70 सीटों में से 47 पर जीत दर्ज की है. आइए पंजाब और उत्तराखंड की उन सीटों (assembly election in uttarakhand) के नतीजों पर एक नजर डालें, जहां सीएम जयराम चुनाव प्रचार करने लिए गए थे.
पंजाब की खरड़ विधानसभा सीट-पंजाब की खरड़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कमलदीप सिंह सैनी को प्रत्याशी बनाया था. सैनी को कैप्टन अमरिंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. सीएम जयराम उनके प्रचार के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन स्टार प्रचारकों द्वारा प्रचार प्रसार करने के बावजूद बीजेपी कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अनमोल गगन मान ने जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के कमल दीप सिंह सैनी रहे. तीसरे नंबर पर अकाली दल के रंजीत सिंह गिल रहे.
जालंधर उत्तर विधानसभा- जालंधर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण देव भंडारी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर दोआबा मैदान में चुनावी सभा की थी. दरअसल, जालंधर में बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के लोग रहते हैं. प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ने इसी समुदाय के वोटों का रुख बीजेपी की ओर मोड़ने का था, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं आई. इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर बीजेपी के केडी भंडारी और तीसरे नंबर पर आम आम आदमी पार्टी के दिनेश ढाल रहे.
जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट-जालंधर के अमर पैलेस रामा मंडी में भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने भाषण में सड़कों की हालत का जिक्र किया और जनतो को बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील भी की, लेकिन उनकी अपील का असर क्षेत्र की जनता पर नहीं पड़ा. नतीजा यह निकला की इस सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर पहले नंबर पर आम आदमी पार्टी के रमन अरोरा, दूसरे पर कांग्रेस के रजिंदर बेरी और तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनोरंजन कालिया रहे.