हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंजाब और उत्तराखंड में जिन सीटों पर सीएम जयराम ने किया चुनाव प्रचार, जानिए वहां किसे मिली जीत - Jairam campaigned in UK and Punjab

बीजेपी ने हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रियों को पंजाब और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया था. पंजाब की जिन सीटों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट के प्रचार प्रसार के लिए गए, उनमें से एक भी सीट पर बीजेपी को जीत नसीब नहीं हुई, हालांकि उत्तराखंड की विकासनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत हासिल हुई. इस सीट पर सीएम जयराम ने घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा था. आगामी कुछ महीने में हिमाचल में विधानसभा चुनाव (assembly election in himachal) होने वाले हैं. ऐसे में यहां बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी भी चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है.

assembly election in punjab
सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Mar 15, 2022, 3:43 PM IST

शिमला: पिछले दिनों देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. बीजेपी ने पांच से चार राज्यों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही, लेकिन बीजेपी को पंजाब में शिकस्त खानी पड़ी. चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं को स्टार प्रचारक बनाकर इन राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जन समर्थन मांगने के लिए भेजा गया था. पार्टी हाई कमान से हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के अलावा अन्य मंत्रियों को पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी मिली थी.

पंजाब और उत्तराखंड की इन सीटों पर सीएम जयराम ने किया था प्रचार- अगर पंजाब की बात (assembly election in punjab) की जाए तो बीजेपी के ये स्टार प्रचारक पार्टी के टिकट पर लड़ रहे उम्मीदवारों को जीत दिला पाने में नाकाम साबित हुए हैं. सीएम जयराम ठाकुर पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर प्रचार करने के लिए गए थे. इनमें से एक भी सीट बीजेपी के खाते में नहीं आ पाई. पंजाब में बीजेपी को सिर्फ 2 सीटों ही हाथ आईं. चुनावों मे स्टार प्रचारकों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वे उस क्षेत्र के जनता को पार्टी के कैंडिडेट के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर सकें, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. वहीं, उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां बीजेपी ने 70 सीटों में से 47 पर जीत दर्ज की है. आइए पंजाब और उत्तराखंड की उन सीटों (assembly election in uttarakhand) के नतीजों पर एक नजर डालें, जहां सीएम जयराम चुनाव प्रचार करने लिए गए थे.

पंजाब की खरड़ विधानसभा सीट-पंजाब की खरड़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कमलदीप सिंह सैनी को प्रत्याशी बनाया था. सैनी को कैप्टन अमरिंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता है. सीएम जयराम उनके प्रचार के लिए वहां पहुंचे थे, लेकिन स्टार प्रचारकों द्वारा प्रचार प्रसार करने के बावजूद बीजेपी कैंडिडेट को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अनमोल गगन मान ने जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी के कमल दीप सिंह सैनी रहे. तीसरे नंबर पर अकाली दल के रंजीत सिंह गिल रहे.

जालंधर उत्तर विधानसभा- जालंधर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण देव भंडारी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर दोआबा मैदान में चुनावी सभा की थी. दरअसल, जालंधर में बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश के लोग रहते हैं. प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ने इसी समुदाय के वोटों का रुख बीजेपी की ओर मोड़ने का था, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं आई. इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर बीजेपी के केडी भंडारी और तीसरे नंबर पर आम आम आदमी पार्टी के दिनेश ढाल रहे.

जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट-जालंधर के अमर पैलेस रामा मंडी में भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने भाषण में सड़कों की हालत का जिक्र किया और जनतो को बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील भी की, लेकिन उनकी अपील का असर क्षेत्र की जनता पर नहीं पड़ा. नतीजा यह निकला की इस सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर पहले नंबर पर आम आदमी पार्टी के रमन अरोरा, दूसरे पर कांग्रेस के रजिंदर बेरी और तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनोरंजन कालिया रहे.

मोहाली (एसएएस नगर) विधानसभा- सीएम जयराम ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी संजीव वशिष्ठ के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए मोहाली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि उड़ते पंजाब को बचाने और नौजवानों को नशे के चंगुल से बाहर निकालने के लिए डबल इंजन की सरकार की आपकी की. उन्होंने कहा कि पंजाब को सिर्फ भाजपा ही संभाल सकती हैं. सीएम जयराम की सभा और चुनावी दौरे का बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिला. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े संजीव वशिष्ठ को हार का सामना करना पड़ा. यहां बीजेपी को सिर्फ 17 हजार बीस वोट ही मिले. दूसरे नंबर रही कांग्रेस को 43 हजार 37 वोट मिले.

उत्तराखंड की विकासनगर सीट- हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड की विकासनगर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए गए थे. विकासनगर के बरोटीवाला में घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत भी की थी. साथ ही, उन्होंने भाजपा के प्रचार की गीत की लॉन्चिंग भी की. जयराम ठाकुर ने बरोटीवाला में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया. हालांकि, सीएम यह दौरा कामयाब रहा. इस सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हुई. यहां बीजेपी को 40 हजार 383 वोट मिले. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी नव प्रभात को 35 हार 224 वोट मिले. वहीं, तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रवीण बंसल को 1883 वोट मिले.

सीएम के साथ इन मंत्रियों मिली थी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी-पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुखराम, मुन्ना सिंह चौहान, रचिता ठाकुर, अनुज गुलेरिया, रूमीराम जसवाल, जगदीश चंद्र, हरीचंद लक्खरवाल, प्रदीप ठाकुर, मोहित शर्मा और आशा चौहान को पार्टी हाई कमान की ओर से भेजा गया था.

इसी साल हिमाचल में होने हैं विधानसभा चुनाव- हिमाचल प्रदेश में इसी साल नवंबर महीने तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस अभी से तैयारी में जुट गई है. वहीं, पंजाब में दमदार जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस की चिंता थोड़ी बढ़ गई है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी को लेकर बयानबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं: अनुराग ठाकुर का कांगड़ा दौरा: जयराम सरकार की तारीफ, बोले-हिमाचल में होगा मिशन रिपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details