हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ननखड़ी में CM ने जनसभा को किया संबोधित, उप चुनाव में सहयोग की अपील

उप चुनावों को लेकर हिमाचल प्रदेश में प्रचार का दौर शुरु हो चुका है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) खुद मैदान में उतरकर जनता से समर्थन की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ननखड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से सहयोग और साथ देने की मांग की .

CM जयराम
चुनाव प्रचार

By

Published : Oct 9, 2021, 7:28 PM IST

रामपुर:लोकसभा उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शनिवार को ननखड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी लोकसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (BJP candidate Brigadier Khushal Thakur) के पक्ष में वोट डालने का जनता से आग्रह किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों उनके रामपुर दौरे के दौरान जो भी घोषणाएं वहां की हैं उन्हें पूरा किया जाएगा, लेकिन फिलहाल आचार संहिता का दौर चल रहा है, जैसे ही आचार संहिता हटती है उसके उपरांत उन कार्यों को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने रामपुर की जनता को आश्वस्त किया कि जो वादे उन्होंने लोगों से किए हैं वह उन्हें जरूर पूरा करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. बावजूद उसके राज्य के विकास कार्यों को नहीं रुकने दिया गया. उन्होंने कहा कि कोविड काल में लोगों की जिंदगी को बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारियों - कर्मचारियों और जनता के सहयोग से हिमाचल कोरोना की लड़ाई को जीतने के काफी नजदीक है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र से संबंध रखने वाले भाजपा के नेता, ज्ञान मेहता जिनका हाल ही में निधन हुआ है. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. वहीं, क्षेत्र से सांसद रहे स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के योगदान को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने याद किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उप चुनाव एक अलग परिस्थितियों में हो रहे हैं. ऐसे में जनता के आशीर्वाद और सहयोग की बेहद आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है और प्रदेश सरकार भी जनता की हर समस्या का समाधान निकालने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि इन उप चुनावों में भाजपा को समर्थन देकर विजयी बनाएं.

ये भी पढ़ें:फतेहपुर उपचुनाव: डोर-टू-डोर जाकर प्रत्याशी जनता से मांग रहे समर्थन

ABOUT THE AUTHOR

...view details