रामपुर:लोकसभा उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने शनिवार को ननखड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी लोकसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर (BJP candidate Brigadier Khushal Thakur) के पक्ष में वोट डालने का जनता से आग्रह किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों उनके रामपुर दौरे के दौरान जो भी घोषणाएं वहां की हैं उन्हें पूरा किया जाएगा, लेकिन फिलहाल आचार संहिता का दौर चल रहा है, जैसे ही आचार संहिता हटती है उसके उपरांत उन कार्यों को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने रामपुर की जनता को आश्वस्त किया कि जो वादे उन्होंने लोगों से किए हैं वह उन्हें जरूर पूरा करेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. बावजूद उसके राज्य के विकास कार्यों को नहीं रुकने दिया गया. उन्होंने कहा कि कोविड काल में लोगों की जिंदगी को बचाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी, लेकिन चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, प्रशासन, विभिन्न विभागों के अधिकारियों - कर्मचारियों और जनता के सहयोग से हिमाचल कोरोना की लड़ाई को जीतने के काफी नजदीक है.