नई दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों की ओर से अमित शाह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर बधाई दी.
CM जयराम ठाकुर ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा - गृहमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के कई मुद्दों पर अमित शाह से विस्तारपूर्वक चर्चा की. गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर 26 और 27 सिंतबर को धर्मशाला में होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के लिए आमंत्रित किया. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हिमाचल में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के बारे पूरी जानकारी दी.