शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने मंत्रियों, विधायकों, वर्ग एक व दो अधिकारियों व अन्य सम्पन्न वर्ग से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्नों को स्वेच्छा से छोड़ने की अपील की है ताकि इस योजना का लाभ गरीब व पिछड़े वर्ग को मिल सके.
विभाग की ओर से पहले से ही इस उद्देश्य के लिए फार्म निर्धारित करके प्रदेश के समस्त विभागीय कार्यालयों व विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया गया है और इच्छुक व्यक्ति सुविधानुसार इस फार्म को भरने के बाद सम्बन्धित निरीक्षक के पास जमा करके अपनी सब्सिडी छोड़ सकते हैं.
सब्सिडी छोड़ने वाले परिवार का राशन कार्ड विभाग की ओर से ब्लॉक कर दिया जाएगा. ऐसे इच्छुक परिवार राशन कार्ड अन्य प्रयोजनों के लिए अपने पास रख सकते हैं.