हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर में CRPF पर आत्मघाती हमले में 39जवान शहीद, CM जयराम ने जताया शोक - सेना जवान शहीद

गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 30 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं और 45 जवान घायल हैं, इनमें 18 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह उरी से भी बड़ा आतंकी हमला है. उरी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला

By

Published : Feb 14, 2019, 9:04 PM IST

शिमलाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए हमले को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने इस हमले को निंदनीय घटना बताया और शहीदों की शहादत को नमन किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं शहीद एवं घायल हुए सैनिकों के दुःखद समाचार से आहत हूं. आतंकियों द्वारा घटित यह एक निंदनीय घटना है. मैं शहीदों की शहादत को नमन करता हूं. दुःख की इस घड़ी में पूरा देश वीर सैनिकों के साथ खड़ा है.

पुलवामा आतंकी हमले पर सीएम जयराम.

बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 30 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं और 45 जवान घायल हैं, इनमें 18 जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह उरी से भी बड़ा आतंकी हमला है. उरी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे.

हमले में घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि काफिले में सीआरपीएफ की करीब दर्जनभर गाड़ियों में 2500 से अधिक जवान सवार थे. आतंकियों ने सुरक्षाबलों की दो गाड़ियों को निशाना बनाया.

आतंकियों ने गुरुवार दोपहर लगभग 3:20 बजे इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया. जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हुए इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हमले पर शोक जताया है. पीएम ने कहा कि हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details