हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम कैबिनेट का फैसला: 16 अगस्त से शुरू होंगे कॉलेजों में दाखिले, 2 से 13 अगस्त तक हिमाचल विस का सत्र

हिमाचल प्रदेश में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अब नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होंगी, जबकि स्कूल स्तर पर फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रहेंगी. कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है. हिमाचल विधानसभा का सत्र 2 से 13 अगस्त तक होगा.

जयराम कैबिनेट(फाइल फोटो)
जयराम कैबिनेट(फाइल फोटो)

By

Published : Jul 7, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 4:23 PM IST

शिमला:शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का सत्र 2 अगस्त से 13 अगस्त तक शिमला विधानसभा में होगा. मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार के बावजूद आम जनता को जागरूक रहने की आवश्यकता है. कोरोना संक्रमण के व्यवहार को देखते हुए किसी प्रकार की ढिलाई नहीं अपनाई जानी चाहिए. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिल स्टेशन में पर्यटकों के भारी संख्या में आने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई है. ऐसे में हिमाचल में भी अलर्ट रहने की जरूरत है.

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए 1500 प्रति महीने देने का फैसला

कैबिनेट ने खुले में सभाएं करने के लिए मैदान के 50 प्रतिशत और इंडोर में हॉल के 50 प्रतिशत तक जनसभाएं करने की अनुमति दी है. इंडोर में आयोजनों में अधिकतम 200 लोगों तक की मौजूदगी हो सकती है. हिमाचल कैबिनेट ने ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप को कोरोना संक्रमण के कारण स्वर्ग सिधार गए हैं उन बच्चों को 1500 रुपए प्रति माह देने का फैसला लिया है. हिमाचल कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आशा वर्कर जिन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान अच्छा काम किया है उन्हें 2000 के स्थान पर 2700 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में विद्यार्थियों को दी गई रियायतें

भारद्वाज ने कहा कि मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को लागू करते हुए तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के लिए एक नया परीक्षा स्ट्रक्चर बनाया है. जिसके तहत इन तीनों कक्षाओं के लिए प्रदेश शिक्षा बोर्ड पेपर सेट करेगा लेकिन, परीक्षा परिणाम और पेपर चेकिंग, सेंटर क्रमशः ब्लॉक और जिला स्तर पर होंगे. हिमाचल कैबिनेट ने डीएलईडी कर रहे विद्यार्थियों को भी रियायतें प्रदान किए हैं

16 अगस्त से शिक्षण सत्र

मंत्रिमंडल ने कॉलेज विद्यार्थियों को लेकर भी निर्णय लिया है. इसके तहत अब फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. हालांकि फाइनल ईयर के एग्जाम चल रहे हैं. इसके अलावा कॉलेजों में नए शिक्षण सत्र के लिए दाखिले 16 अगस्त से शुरू होंगे. मंत्रिमंडल ने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की वैक्सीनेशन की सराहना की है टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की करीब 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुकी है इसके अलावा 25,000 से अधिक कॉलेज छात्रों की वैक्सीनेशन हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर, CM जयराम ने जताया दुख

Last Updated : Jul 7, 2021, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details