किन्नौर:किन्नौर पुलिस द्वारा जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. नशाखोरों को पकड़ने के लिए किन्नौर पुलिस लगातार काम कर (Chitta case in Kinnaur) रही है. ताजा मामले में पुलिस ने दो युवकों से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम द्वारा भावानगर क्षेत्र के चौरा में नाका लगाया गया था. इसी बीच जब गाड़ी नंबर HP27A-2081 ऑल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया तो गाड़ी के डैश- बोर्ड से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
गाड़ी में दो युवक बैठे थे. जिनमें से एक युवक किन्नौर के रोपा गांव का रहने वाला है तो वहीं, दूसरा युवक जिला सिरमौर के धरनू गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इन दोनों के खिलाफ भावानगर में धारा 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.