शिमला: पूर्ण राजत्व दिवस के 50 साल पूरे होने पर हिमाचल सरकार ने वर्ष भर के लिए 51 समारोह आयोजित करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में प्रशासनिक अमला आयोजनों की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है.
गुरुवार को मुख्य सचिव अनिल खाची ने समीक्षा बैठक के जरिए कार्यक्रमों से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए. आरंभिक चरण में सरकार आयुष आरोग्य मेलों का आयोजन करेगी. इसके साथ ही जल विद्युत परियोजनाओं की सफलता पर जानकारी युक्त अभियान चलाएगी. मुख्य सचिव ने बैठक में विभिन्न विभागों की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में जानकारी हासिल की. विभागों के अधिकारियों ने अपने सुझाव भी रखे.
आयुष आरोग्य मेलों का आयोजन
खाची ने विभागों को प्रस्तावित कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए टीमें गठित कर उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को राज्य, जिला और खंड स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा है. आयुर्वेद विभाग ने राज्य स्तर पर आयुष आरोग्य मेलों का आयोजन करने के साथ-साथ औषधीय पौधों के लाभ संबंधी जागरूकता अभियान, आयुर्वेद की विभिन्न प्रमाणित पद्धतियों को प्रदर्शित करने और स्वर्ण जयंती का आयुष गाइड प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा है.
ऊर्जा प्रगति वाहन किए जाएंगे रवाना