हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग में NCC कैडेट्स की भागीदारी, CM जयराम ठाकुर ने की सराहना - एनसीसी कैडेट्स की तारीफ

मुख्यमंत्री ने कहा आम लोगों के लिए मास्क बनाने और उन्हें वितरित करने में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका, एनसीसी कैडेट्स जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा हैं.

chief minister appreciated ncc cadets
एचपी कोविड-19 के लिए 4.67 लाख का राहत राशि प्रदान की

By

Published : May 4, 2020, 5:41 PM IST

शिमलाःकोरोना वायरस की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने में एनसीसी कैडेट्स ने अपना पूरा योगदान दिया है. पुलिस के साथ सड़कों पर कंधे से कंधे मिलाकर लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. एनसीसी कैडेट्स की भूमिका को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सराहना की है.

मुख्यमंत्री ने आम लोगों के लिए मास्क बनाने और उन्हें वितरित करने में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा हैं. मुख्यमंत्री ने एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर और डिप्टी ग्रुप कमांडेंट कर्नल सुरेश भैक के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही है.

ब्रिगेडियर ठाकुर ने एनसीसी कैडेट की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 'एचपी कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड' के लिए 4.67 लाख रुपये का चेक भी भेंट किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लगभग 1200 एनसीसी कैडेट्स प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों और जिला प्रशासन की सहायता के लिए तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details