शिमला:हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है, लेकिन पिछले काफी समय से प्रदेश में भी चोरी के मामले बढ़ें हैं. राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां पर भी बीते कुछ समय से लगातार चोरी की घटनाएं पेश आर रही हैं. ऐसा ही एक मामला शिमला के बड़श से सामने आया है. जहां चेन स्नैचिंग का वारदात को अंजाम दिया (Chain Snatching in Shimla) गया है. चेन स्नैचिंग की यह घटना शनिवार रात की है, जब एक व्यक्ति अपने घर जा रहा था. तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उसकी ओर दौड़ता हुआ आया और उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दीपक चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार देर शाम को जब वह शांकली स्कूल के पास पहुंचा तो एक अज्ञात व्यक्ति जिसने काले रंग की टोपी व स्वेटर पहनी (Theft Case in Shimla) थी, दौड़ता हुआ उसके पास आया और उसके गले से सोने की चेन छीन ली. यही नहीं उक्त अज्ञात आरोपी ने उसे धक्का भी दिया, जिससे वह नीचे गिर (snatching in shimla) गया.