शिमला:शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज ने बीते 30 अप्रैल काे संजाैली बाईपास पर फुटओवर बिज्र का उद्घाटन किया था. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियाें ने उन्हें फुटओवर बिज्र तक पहुंचाने के लिए संजाैली काॅलेज कैंपस में बनाए गए गेट और रेलिंग काे ताेड़ दिया,क्याेंकि ये रास्ता काफी आसान है. यहां से सीधे फुटओवर बिज्र तक पहुंच सकते है. PWD ने काॅलेज प्रशासन से वादा किया था कि इस गेट काे दाेबारा बना दिया जाएगा, लेकिन अभी तक गेट नहीं बनाया गया और न ही पीडब्ल्यूडी की तरफ से काेई जवाब दिया गया.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस काॅलेज संजाैली: PWD को गेट लगाने के लिए लिखा पत्र, इस मंत्री के सामने किया था वादा - हिमाचल की हिंदी खबरें
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्धाज ने बीते 30 अप्रैल काे संजाैली बाईपास पर फुटओवर बिज्र का उद्घाटन किया था.पीडब्ल्यूडी के अधिकारियाें ने उन्हें फुट ओवर बिज्र तक पहुंचाने के लिए संजाैली काॅलेज कैंपस में बनाए गए गेट और रेलिंग काे ताेड़ दिया,लेकिन अभी तक गेट को दोबारा नहीं बनाया गया.इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन ने (Center of Excellence College Sanjauli)पत्र लिखा है.
पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र:इस बारे में काॅलेज प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी विभाग काे पत्र लिखा (Center of Excellence College Sanjauli) है.सेंटर ऑफ एक्सीलेंस काॅलेज संजाैली के प्रिंसिपल डाॅ.सीबी मेहता ने पत्र में लिखा है कि आपने शहरी विकास मंत्री की उपस्थिति में काॅलेज के गेट से संबंधित निर्माण कार्य को 2 दिनों के भीतर पूरा करने का वादा किया था. एक पखवाड़ा से ज्यादा समय निकल गया. गेट बनाने के काम की प्रगति के कोई संकेत नहीं दिखाई दे रहे.
पीडब्ल्यूडी बोलने को तैयार नहीं:इससे कॉलेज परिसर में सभी का आना-जाना लगा रहता और चौकीदार को रात को ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है.जल्द गेट बनाने का काम शुरू किया जाए. वहीं, दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी के किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.