शिमला:राजधानी शिमला में एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा (car hit the woman in Sanjauli) एक महिला को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. यह घटना उपनगर संजौली की है. जहां सोमवार को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पर खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला को चोटें आई हैं.
संजौली में तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को मारी टक्कर, मौके से फरार, देखें वीडियो - road accident in sanjauli
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ज्यादातर सड़क हादसे चालक द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण सामने आ रहे हैं. ताजा मामला संजौली का है जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रही महिला को (car hit the woman in Sanjauli) टक्कर मार दी और खुद मौके से फरार हो गया.
संजौली में कार ने महिला को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार संजौली पेट्रोल पंप के सामने ढली टनल की ओर से आ रही एक कार ने सड़क पर पैदल चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पूरा हादसा (car hit the woman in Sanjauli) पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कौन चला रहा था.
ये भी पढ़ें:MANDI: छतरी में HRTC बस की ब्रेक फेल, टला बड़ा हादसा