शिमलाः हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta in Shimla) इन दिनों अपने पैतृक गांव करासा आई हुई हैं. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Dimple Girl Preity Zinta) मां नीलप्रभा के साथ घर पहुंचीं. प्रीति जिंटा ने हाटकोटी के हाटेश्वरी मंदिर (Hateshwari Temple) में शीश नवाया. बचपन में प्रीति जिंटा अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ मंदिर में मां के दर्शन के लिए आया करती थीं.
मंदिर में मां के दर्शन के दौरान और प्रीति जिंटा की बचपन की यादें भी ताजा हो गई. प्रीति जिंटा 14 अगस्त को लद्दाख पहुंची थीं. इसके बाद अभिनेत्री अपनी मां नीलप्रभा के साथ शिमला अपने पैतृक गांव के घर पहुंचीं. शिमला में सेब सीजन (Apple Season Shimla) में चल रहा है. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा सेब सीजन के चलते अपने बगीचे देखने के लिए घर पहुंची हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1975 को शिमला में हुआ था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थल सेना में ऑफिसर थे. प्रीति जिंटा ने शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने शिमला के मशहूर सेंड बीड्स कॉलेज से की.