किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के गांव कानम के बौद्ध मठ में स्थानीय बौद्ध धर्म गुरु ने देश मे फैली महामारी की रोकथाम के लिए और इस वायरस से लड़ रहे वीरों के लिए शुभ मंत्रों का जाप किया और उनकी सफलता की कामना की.
बता दें कि कानम बौद्ध मठ में इन दिनों भीड़ एकत्रीकरण पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में अब स्थानीय लामा मन्दिर में कार्यरत लोगों से कोरोना वीरों के नाम दिए जलाकर भगवान बुद्ध के मूर्ति समक्ष मंत्रों का जाप किया गया ताकि जल्दी से जल्दी दुनिया कोरोना वायरस से मुक्ति मिले. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.