रामपुर:पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, प्रदेश में भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इस समय हर किसी का नुकसान हो रहा है. जहां कई प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश चले गए हैं. वहीं, कई लोगों की नौकरी चली गई है. हर व्यक्ति कोरोना संकट काल में परेशान हैं.
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के नवनियुक्त युवा प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है. ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने उपमंडल अधिकारी रामपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने अब बस किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय ले लिया है. बीजेपी सरकार ने ढाई वर्षों के शासन के दौरान बस किराये में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है.
इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने न्यूनतम बस किराया भी तीन से बढ़ाकर सात रुपये कर दिया है. प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कि बेहतर होता कि बस किराया बढ़ाने के बजाय सरकार डीजल के दाम कम करने का प्रयास करती. बस किराया वृद्धि का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के गरीब वर्ग को पड़ेगा, जो यातायात के लिए बस सुविधा पर निर्भर है.