हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, सरकार के फैसलों को बताया जनविरोधी - रामपुर न्यूज

ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने उपमंडल अधिकारी रामपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने अब बस किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय ले लिया है. बीजेपी सरकार ने ढाई वर्षों के शासन के दौरान बस किराये में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है.

Block congress rampur protest
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर

By

Published : Jul 23, 2020, 6:04 PM IST

रामपुर:पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, प्रदेश में भी रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इस समय हर किसी का नुकसान हो रहा है. जहां कई प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश चले गए हैं. वहीं, कई लोगों की नौकरी चली गई है. हर व्यक्ति कोरोना संकट काल में परेशान हैं.

ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के नवनियुक्त युवा प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है. ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने उपमंडल अधिकारी रामपुर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने अब बस किराये में 25 प्रतिशत की वृद्धि का निर्णय ले लिया है. बीजेपी सरकार ने ढाई वर्षों के शासन के दौरान बस किराये में 50 प्रतिशत की वृद्धि की है.

वीडियो रिपोर्ट.

इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने न्यूनतम बस किराया भी तीन से बढ़ाकर सात रुपये कर दिया है. प्रवक्ता ध्रुव शर्मा ने कहा कि बेहतर होता कि बस किराया बढ़ाने के बजाय सरकार डीजल के दाम कम करने का प्रयास करती. बस किराया वृद्धि का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के गरीब वर्ग को पड़ेगा, जो यातायात के लिए बस सुविधा पर निर्भर है.

ध्रुव शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राशन व बिजली से सब्सिडी भी कम की है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए. मगर प्रदेश सरकार जन विरोधी निर्णय ले रही है. सरकार ने यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया तो कांग्रेस प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेगी.

ध्रुव शर्मा ने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में अंतर है और यह बात प्रदेश की जनता भी सरकार द्वारा लिए जा रहे जनविरोधी निर्णयों से जान गई है. उन्होंने कहा कि इस महामारी में दुनिया की सभी सरकारें लोगों को राहत प्रदान करने का कार्य कर रही हैं लेकिन प्रदेश भाजपा सरकार राहत देने की जगह लोगों को परेशान करने का कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट की घड़ी में भी कांग्रेस कर रही है राजनीति: सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details