शिमला: प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय घोटालों का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए नकली गांधी परिवार ही जिम्मेवार था. उस दौरान 2-जी, कॉमनवेल्थ, कोयला घोटाला जैसे लाखों करोड़ के घोटाले हुए थे. तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कसूर धृतराष्ट्र भ्रष्टाचार का खेल देखने भर था. जनता ने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आकर ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना था. जमानत पर छूटे राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस को जनता इस बार भी नकार देगी.
ये भी पढ़ें: शांडिल को आंखें बंद कर दें वोट और पांच साल लें मौज: वीरभद्र सिंह
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की सरपरस्ती में 10 साल चली मनमोहन सिंह सरकार ने लाखों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया. इसमें एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए का तो सिर्फ कोयला घोटाला था. दुनिया भर के खिलाड़ियों से गुलजार हुई दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों के नाम पर कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का ओलंपिक कर डाला. उधर 2-जी घोटाले में भी अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. नेशनल हेरॉल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स के हजारों करोड़ के घपले में नकली गांधी परिवार जमानत पर छूट कर अदालतों के चक्कर काट रहा है.