हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए भाजपा ने शुरू किया स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान - BJP started health volunteer campaign

प्रदेश भाजपा कोरोना से लड़ने के लिए हिमाचल में 7,792 बूथों पर 21 हजार स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगी. अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President Jagat Prakash Nadda) ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली से 28 जुलाई को किया. उन्होंने कहा भाजपा कोविड-19 की तीसरी लहर (Third Wave Of Covid-19) की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है.

BJP started health volunteer campaign to fight the third wave of Corona
फोटो

By

Published : Aug 7, 2021, 3:26 PM IST

शिमला: प्रदेश भाजपा कोरोना से लड़ने के लिए हिमाचल में 7,792 बूथों पर 21 हजार स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगी. इसके लिए अभियान की शुरुआत शनिवार को प्रदेश मुख्यालय दीप कमल से की गई. कार्यक्रम के शुभारंभ पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने कहा कि भाजपा प्रत्येक बूथ पर 3 कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम की दृष्टि से नियुक्त करेगी. जिसमें एक युवा एक महिला और एक पैरामेडिल डॉक्टर होंगे.

हिमाचल में 7,792 बूथ है जिस पर भाजपा 21,000 कार्यकर्ता खड़े करने जा रहा है. उन्होंने कहा भाजपा कोविड-19 की तीसरी लहर (Third Wave Of Covid-19) की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) अग्रिम भूमिका निभाएगा. अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (National President Jagat Prakash Nadda) ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिल्ली से 28 जुलाई को किया.

इस प्रशिक्षिण शिविर में डॉ बिंदल ने भी प्रशिक्षिण दिया और 6 राज्यों के प्रवास कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लक्ष्य रखा है कि देशभर में चार लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाए जाएंगे, जिन्हें विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण के पांच महत्वपूर्ण भाग है. आज के इस प्रशिक्षिण शिविर में 16 संगठनात्मक जिलों के 48 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिन्हें जिला स्तर पर 16 अगस्त से पूर्व व मण्डल स्तर पर 30 अगस्त से पूर्व प्रशिक्षण देना होगा.

प्रशिक्षण के दौरान सभी को एक किट दी गई, जिसमें ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर तथा प्रशिक्षण का सारा सामान दिया गया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की प्रथम व द्वितीय लहर में धरातल पर अच्छा कार्य किया और जनसेवा का बड़ा उदाहरण पेश किया.

उन्होनें बताया कि जिस प्रकार से भाजपा ने सेवा ही संगठन भाग एक और दो में कार्य किया, यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की दूरगामी सोच का एक विराट स्वरूप था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनसेवा के अनेकों उदाहरण स्थापित किए. 1,70,000 करोड़ का गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा व एन 95 मास्क, वेंटिलेटर और पीपीई किट को भारत में बनाना और निर्यात करना, 9 महीने के कम समय में कोविड-19 वैक्सीन को लाना और दूसरे देशों को भी भेजना यह अपने आप में ऐतिहासिक था.

दुनिया में पहली बार ऐसा हुआ कि वायु मार्ग, रेलमार्ग, सड़क मार्ग और जलमार्ग से ऑक्सीजन देशभर में पहुंचाई गई. 80 करोड़ देशवासियों को 5 किलो अनाज लगातार उपलब्ध कराया, किसानो के खाते में 2-2 हजार रूपये चार बार डाले गए. रोजगार सृजन के लिए लगातार पैकेज दिए गए.

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता को प्रेरित किया. आज भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है. आज देश में 50 करोड़ से अधिक टीके लग चुके है और प्रदेश 54 लाख से अधिक टीके लगाकर पूरे देश भर में हिमाचल प्रथम स्थान पर चल रहा है और हिमाचल में वैक्सीन की मिनिमम वेस्टेज है.

ये भी पढ़ें-लाहौल घाटी में बाढ़ लील गई 70 करोड़ रुपए, सीएम को सौंपी जाएगी नुकसान की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details