हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चुनाव आयोग ने खारिज कर दी कांग्रेस की शिकायत, भाजपा ने बोला हमला - himachal today news

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी सेना से माफी मांग रहे हैं और दूसरी ओर चुनाव आयोग में ब्रिगेडियर खुशाल की शिकायत कर रहे हैं. इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखता है. उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व सैनिक उम्मीदवार अपने मेडल और सेना की वर्दी का प्रयोग कर सकते हैं.

विनोद ठाकुर
भाजपा प्रवक्ता

By

Published : Oct 16, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 9:55 PM IST

शिमला:कांग्रेस लीगल सेल द्वारा मंडी से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की शिकायत को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सेना का फोबिया हो गया है. हर जगह कांग्रेस के नेताओं को केवल सैनिक ही दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि सैनिकों का अपमान भाजपा बिल्कुल सहन नहीं करेगी.

भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान सेवा मेडल व वर्दी का प्रयोग नहीं कर सकते. यह शिकायत चुनाव आयोग द्वारा खारिज कर दी गयी है. विनोद ठाकुर ने कहा कि यह फैसला बुराई पर अच्छाई की जीत है. उन्होंने कहा कि एक सेना का जवान मेडल और टोपी को अपने शौर्य से कमाता है न कि बाजार से खरीदता है.

भाजपा प्रवक्ता

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी सेना से माफी मांग रहे हैं और दूसरी ओर चुनाव आयोग में ब्रिगेडियर खुशाल की शिकायत कर रहे हैं. इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखता है. उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व सैनिक उम्मीदवार अपने मेडल और सेना की वर्दी का प्रयोग कर सकते हैं.

विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन उपचुनावों में पहले ही हार स्वीकार कर चुकी है और हार के डर से वह चुनाव आयोग में छोटी-छोटी बेबुनियाद शिकायत कर रहे हैं. जो चौबीस घंटे के अंदर ही खारिज हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर किसी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए लड़ाई लड़ी तो वह भाजपा है.

कांग्रेस मुद्दों की बात करती है तो हम उन्हें बता दें कि जनता जानती है कि काम किसने किया है. उन्होंने कहा कि कुछ आजाद उम्मीदवार सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा नेताओं की कुछ पुरानी वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा इन सब वीडियो को खारिज करती है और आने वाले समय में जारीकर्ताओं पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना अर्की में मिले आशा परिहार से, जानिए क्या कहा

Last Updated : Oct 16, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details