शिमला:कांग्रेस लीगल सेल द्वारा मंडी से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की शिकायत को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सेना का फोबिया हो गया है. हर जगह कांग्रेस के नेताओं को केवल सैनिक ही दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर सैनिकों का अपमान करने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि सैनिकों का अपमान भाजपा बिल्कुल सहन नहीं करेगी.
भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर चुनाव प्रचार के दौरान सेवा मेडल व वर्दी का प्रयोग नहीं कर सकते. यह शिकायत चुनाव आयोग द्वारा खारिज कर दी गयी है. विनोद ठाकुर ने कहा कि यह फैसला बुराई पर अच्छाई की जीत है. उन्होंने कहा कि एक सेना का जवान मेडल और टोपी को अपने शौर्य से कमाता है न कि बाजार से खरीदता है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी सेना से माफी मांग रहे हैं और दूसरी ओर चुनाव आयोग में ब्रिगेडियर खुशाल की शिकायत कर रहे हैं. इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखता है. उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्व सैनिक उम्मीदवार अपने मेडल और सेना की वर्दी का प्रयोग कर सकते हैं.