हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व सीएम शांता कुमार से की मुलाकात

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से हिमाचल भवन दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर दुःख व्यक्त किया.

BJP national president Jagat Prakash Nadda meet former Chief Minister Shanta Kumar
नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से की मुलाकात

By

Published : Feb 17, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:12 PM IST

शिमलाःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से हिमाचल भवन दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर दुःख व्यक्त किया, साथ ही उन्हें सांत्वना दी.

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि संतोष शैलजा कुशल शिक्षिका, लेखिका के साथ-साथ मृदुभाषी एवं सरल व्यक्तित्व की स्वामिनी थी. उनके नाम की ही तरह उनके जीवन में भी संतोष था. उनके निधन से जहां उनके परिवारजनों को आघात लगा हैं, वहीं साहित्य जगत को भी क्षति हुई है.

प्रसिद्ध कवित्री थीं संतोष शैलजा

इसकी निकट भविष्य में भरपाई करना कठिन होगा. उन्होंने कहा कि संतोष शैलजा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के जीवन में कंधे से कंधा मिलाकर चलीं और उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही. वह एक प्रसिद्ध कवित्री भी थी.

प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योगदान

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संतोष शैलजा का हिमाचल प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा. जब आपातकाल में शांता कुमार कारावास में रहे तो उन्होंने अकेले ही अपने पूरे परिवार को देखा.

उन्होंने कहा कि वह एक मजबूत व्यक्तित्व, सरल एवं मधुर भाषणी स्वभाव वाली थीं. शांता कुमार की ओर से किए गए हर संघर्ष में उनके साथ रहीं. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारतीय जनता पार्टी का परिवार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.

नड्डा ने शांता कुमार को ढांढस बंधाया

इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा ने शांता कुमार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से प्रार्थना की कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें .

ये भी पढ़ेंःमंडी रियासत के राजा अशोक पाल सेन की अंतिम विदाई, बेटे ने दी मुखाग्नि

Last Updated : Feb 17, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details