हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक शुरू, हिमाचल में बीजेपी मिशन रिपीट कर रही मंथन - review of jairam government tenure

हिमाचल में बीजेपी मिशन रिपीट की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में शिमला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक (BJP Core Group meeting) शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन के पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं. बैठक देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है. बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा सहित मिशन रिपीट 2022 (Mission Repeat 2022) पर चर्चा होगी.

BJP core committee meeting
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

By

Published : Nov 24, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:20 PM IST

शिमला: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक (BJP Core Group meeting) के लिए बुधवार को हिमाचल भाजपा के नेता शिमला में जुटे. राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ (State Guest House Peter Hoff) में बैठक आयोजित की जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) की अगुवाई में यह बैठक शुरू हुई.

बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना (BJP state incharge Avinash Rai Khanna), सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur), पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal), भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल, त्रिलोक कपूर एवं प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल शामिल हुए.

चार उपचुनाव हारने के बाद हिमाचल भाजपा में संगठन और सरकार के स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी. ये बैठकें औपचारिक और अनौपचारिक रूप से निरंतर हो रही हैं. बैठकों का मकसद हार के कारणों का विश्लेषण और मिशन रिपीट को संभव बनाने के उपायों पर चर्चा करना है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता प्रेम कुमार धूमल की मौजूदगी इस बैठक में अहम मानी जा रही है. बैठक में उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा सहित मिशन रिपीट 2022 (BJP Mission Repeat 2022) पर चर्चा होगी.

भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल सहित अन्य पदाधिकारियों और नेताओं ने आगामी रणनीति को लेकर नोट्स (Notes) तैयार किए. बैठक में मुख्य रूप से भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस दौरान सरकार के अब तक के कार्यकाल की समीक्षा (review of jairam government tenure) पर केंद्रित बातें बैठक में रखेंगे. यह बैठक देर रात तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव आयोग के मुख्य अधिकारी C Palrasu की Tehsildar को चेतावनी, काम समय पर करो नहीं तो...

Last Updated : Nov 25, 2021, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details