हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - भारत-चीन के बीच WMCC की बैठक

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news of 24 june 2021
big news of 24 june 2021

By

Published : Jun 24, 2021, 7:08 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 7:23 AM IST

नितिन गडकरी अटल टनल का करेंगे निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज अटल टनल का करेंगे निरीक्षण. केंद्रीय मंत्री चार दिवसीय दौरे पर अपने परिवार के साथ बुधवार को कुल्लू पहुंचे हैं. नितिन गडकरी अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी की वादियों को निहारेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री के साथ अटल टनल रोहतांग जाएंगे सीएम

कुल्लू प्रवास के दूसरे दिन सीएम जयराम ठाकुर आज केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रदेश के लंबित पड़े प्रोजेक्टों के बारे में चर्चा करेंगे. सीएम जयराम केंद्रीय मंत्री के साथ अटल टनल रोहतांग भी जाएंगे.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश(फाइल फोटो)

हिमाचल में बारिश के आसार

हिमाचल में आज भी मौसम खराब रहने की संभावना है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. प्रदेश में 28 जून तक मौसम खराब बना रहेगा.

बारिश

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ PM करेंगे बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाई है. वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू-कश्मीर की मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच पहली बैठक है.

पीएम नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)

AICC की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) के महासचिवों, राज्य प्रभारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. मीटिंग में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.

सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष(फाइल फोटो)

राहुल गांधी आज अदालत के समक्ष हो सकते हैं पेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात में मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष पेश हो सकते हैं. वह 'मोदी उपनाम' को लेकर की गई टिप्पणी में गुजरात के एक विधायक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगे.

राहुल गांधी, कांग्रेस नेता(फाइल फोटो)

भारत-चीन के बीच WMCC की बैठक

भारत-चीन सीमा मामलों पर बातचीत के लिए WMCC की 22वीं बैठक आज होगी. दोनों देशों के बीच 21वें दौर की बैठक 12 मार्च को हुई थी.

भारत-चीन के बीच WMCC की बैठक

बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा में प्रथम पूजा

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर आज पवित्र अमरनाथ गुफा में पहली पूजा होगी. 28 जून से यहां होने वाली आरती का सीधा प्रसारण होगा.

पवित्र अमरनाथ गुफा

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण मामले में आज होगी सुनवाई

अमेरिका की एक संघीय अदालत पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मामले में आज सुनवाई करेगी. 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले (Mumbai terrorist attack) में तहव्वुर राणा की संलिप्तता के कारण भारत ने प्रत्यर्पित किए जाने का अनुरोध किया है.

फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती का जन्मदिन आज

आज फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती का जन्मदिन है. सुमोना चक्रवर्ती टेलिविजन के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

सुमोना चक्रवर्ती, अभिनेत्री

ये भी पढ़ें: गडकरी सीएम के सामने भिड़ी पुलिस: जानिए शुरू से लेकर अंत तक की कहानी, क्या हुई अब तक कार्रवाई

Last Updated : Jun 24, 2021, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details