मिशन 2022: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई है. शिमला में आज BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी. तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सेवा ही संगठन कार्य की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा होगी. इन बैठकों में सीएम जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के सहित प्रदेश भाजपा का आला नेतृत्व मौजूद रहेंगे.
निजी बस संचालक परिवहन निदेशक को सौंपेंगे मांग पत्र
राजधानी शिमला में आज निजी बस संचालकों का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल परिवहन निदेशक को सौंपेगा मांग पत्र. मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगी हड़ताल.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने 15 जून के लिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यात्रियों को आज से मिलेगी बड़ी राहत
नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से फास्टटैग लागू होने जा रहा है. 165 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेसवे को प्राइवेट कंपनी जेपी इंफ्राटेक चलाती थी. यमुना एक्सप्रेसवे पर अभी कुल 3 टोल प्लाजा मौजूद हैं, जिसमें जेवर, मथुरा और आगरा शामिल हैं.
कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर आज हो सकता है फैसला
उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू का आखिरी दिन है. इससे पहले 15 जून तक कर्फ्यू बढ़ाया गया था. उम्मीद है कि राज्य सरकार आज इस पर कोई फैसला कर सकती है.