हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Jun 15, 2021, 7:10 AM IST

मिशन 2022: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी मिशन 2022 की तैयारियों में जुट गई है. शिमला में आज BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी. तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में सेवा ही संगठन कार्य की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना पर चर्चा होगी. इन बैठकों में सीएम जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के सहित प्रदेश भाजपा का आला नेतृत्व मौजूद रहेंगे.

बीजेपी

निजी बस संचालक परिवहन निदेशक को सौंपेंगे मांग पत्र

राजधानी शिमला में आज निजी बस संचालकों का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधिमंडल परिवहन निदेशक को सौंपेगा मांग पत्र. मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगी हड़ताल.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश के अधिकतर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने 15 जून के लिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बारिश

यात्रियों को आज से मिलेगी बड़ी राहत

नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से फास्टटैग लागू होने जा रहा है. 165 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेसवे को प्राइवेट कंपनी जेपी इंफ्राटेक चलाती थी. यमुना एक्सप्रेसवे पर अभी कुल 3 टोल प्लाजा मौजूद हैं, जिसमें जेवर, मथुरा और आगरा शामिल हैं.

यात्रियों को मिलेगी राहत

कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर आज हो सकता है फैसला

उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू का आखिरी दिन है. इससे पहले 15 जून तक कर्फ्यू बढ़ाया गया था. उम्मीद है कि राज्य सरकार आज इस पर कोई फैसला कर सकती है.

लॉकडाउन

इग्नू: जुलाई के सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि आज

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने जुलाई सत्र के लिए प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है. इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय

आज से देश में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य

15 जून से देशभर में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया जाएगा. 15 जून से बिना हॉलमार्किंग से सोना खरीदना और बेचना संभव नहीं हो सकेगा.

गोल्ड हॉलमार्किंग

UEFA Euro 2020: हंगरी Vs पुर्तगाल भिड़ंत

फुटबॉल का सबसे बड़ा महामुकाबला (UEFA Euro 2020) यूरो कप का आगाज हो गया है. आज हंगरी और पुर्तगाल के बीच मैच खेला जाएगा.

फुटबॉल का महामुकाबला

आज रियल मी लॉन्च करेगी 5G मोबाइल

रियलमी 15 जून यानी आज एक ग्लोबल इवेंट में अपने डिवाइसेज की लेटेस्ट रेंज को लॉन्च करेगी. कंपनी ने Realme GT 5G के लॉन्च को कन्फर्म किया है.

रियल मी

मशहूर गायिका सुरैया का जन्मदिन

बॉलीवुड में करीब चार दशक तक अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं गायिका-अभिनेत्री सुरैया का आज जन्मदिन है. अपने सशक्त अभिनय और जादुई आवाज से लगभग चार दशक तक उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया. सुरैया का जन्म 15 जून 1929 को पंजाब में हुआ था.

गायिका सुरैया(फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें: 40 करोड़ की राहत के बाद भी हिमाचल में निजी बस संचालक खफा, ऑपरेटर्स की हड़ताल जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details