शिमला: दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है, जिसका इंतजार हर भाई-बहन को रहता है. राजधानी शिमला में भी भाई दूज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया व मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाई-बहनों में ग्रीटिंग कार्ड व गिफ्ट का भी आदान-प्रदान भी हुआ. भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार व मिठाई भी दी.
बाजार में रही रौनक
भाई दूज के चलते शहर के बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती हैं. भाई अपनी बहन को शगुन के रूप में उपहार भेंट करता है.