हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भैया दूज पर बहनों ने लगाया भाइयों के माथे पर तिलक, लंबी उम्र की कामना की

भाई और बहनों के रिश्ते का पवित्र त्योहार भाई दूज देशभर में मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है. क्योंकि इस पर्व की कहानी मृत्यु के देवता यमराज से जुड़ी है.

शिमला
भाई दूज

By

Published : Nov 6, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 1:47 PM IST

शिमला: दीपावली के दो दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है, जिसका इंतजार हर भाई-बहन को रहता है. राजधानी शिमला में भी भाई दूज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया व मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. भाई-बहनों में ग्रीटिंग कार्ड व गिफ्ट का भी आदान-प्रदान भी हुआ. भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार व मिठाई भी दी.

बाजार में रही रौनक

भाई दूज के चलते शहर के बाजारों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. भाई दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाने वाला पर्व है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना करती हैं. भाई अपनी बहन को शगुन के रूप में उपहार भेंट करता है.

बहन-भाई के बीच अटूट प्यार का है प्रतीक

शिमला की नम्रता और भट्टाकुफर की रहने वाली नीना ने कहा कि मैं अपने भाई की लिए कामना करती हूं कि ये त्योहार आपकी जिंदगी में मिठास जोड़े और अनंत खुशी लाए. आपको भाई दूज की शुभकामनाएं.

बता दें कि भाई दूज के दिन मौत के देवता यमराज का पूजन भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि यमराज ने भी इसी तिथि को अपनी बहन यमुना से न्योता लिया था. भाइयों द्वारा बहनों को न्योता लेने के बाद उपहार दिया जाता और बहनों के हाथों से भोजन ग्रहण किया जाता है.

ये भी पढ़ें : CM जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को Bhai Dooj की बधाई दी

Last Updated : Nov 6, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details