हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अमिताभ बच्चन को ‘दादा साहेब फाल्के’ अवार्ड के लिए दी बधाई - अमिताभ बच्चन

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के गरिमापूर्ण सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ अवार्ड के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की है.

Dattatreya congratulates Amitabh Bachchan

By

Published : Sep 30, 2019, 7:53 PM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा के गरिमापूर्ण सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के’ अवार्ड के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की है. राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि अमिताभ बच्चन सीने जगत के एक बहुत बड़े अभिनेता हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अमिताभ बच्चन ‘दादा साहेब फाल्के’ अवार्ड के लिए सही अर्थों में हकदार हैं. यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और निपुणता की गवाह है. राज्यपाल ने कहा कि फिल्म जगत के क्षेत्र में उनके निभाए गए किरदार सभी फिल्म प्रेमियों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ते हैं.

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने निकला पैरा एथलीट, शिमला से चंडीगढ़ तक लगाएगा दौड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details