किन्नौर: किन्नौर के निचार खण्ड के रामनी गांव में शिक्षा व्यवस्था की हालत इतनी दयनीय है कि प्राइमरी स्कूल के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं.
रामनी गांव के अधिवक्ता हीरा नेगी ने बताया कि स्कूल के भवन की हालत खराब होने की वजह से पहली, दूसरी व तीसरी कक्षा के बच्चों को एक ही कमरे में बैठाया जा रहा है, जबकि चौथी व पांचवी कक्षा के बच्चों को अध्यापकों के कार्यालयों में बैठाया जा रहा है.