हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची, अविनाश राय खन्ना और संजय टंडन को हिमाचल की जिम्मेदारी - चंडीगड़ के बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को हिमाचल बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है जबकि संजय टंडन को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अविनाश राय खन्ना पंजाब से ताअल्लुक रखते हैं और वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वहीं, संजय टंडन वर्तमान में चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

AVINASH RAI KHANNA has been appointed as the BJP in-charge of HIMACHAL PRADESH
हिमाचल बीजेपी प्रभारी

By

Published : Nov 13, 2020, 11:04 PM IST

दिल्ली/शिमला: बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी आगे की रणनीति में जुट गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने अलग-अलग राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कुल 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की सूची जारी की गई है, जहां प्रभारी और सह प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

किसे मिली हिमाचल की जिम्मेदारी ?

हिमाचल प्रभारी की जिम्मेदारी अविनाश राय खन्ना को दी गई है जबकि संजय टंडन को सह प्रभारी बनाया गया है. इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हिमाचल के प्रभारी थे. गौरतलब है कि कांग्रेस ने भी कुछ वक्त पहले ही हिमाचल प्रभारी की कमान राजीव शुक्ला को सौंपी है. अविनाश राय खन्ना पंजाब से ताअल्लुक रखते हैं और वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. वहीं, संजय टंडन वर्तमान में चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रभारियों की लिस्ट.

बड़े चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी

राधा मोहन सिंह को उत्तर प्रदेश का नियुक्त किया गया है. पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय के कंधों पर होगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में साल 2021 में चुनाव होने हैं. वहीं तरुण चुघ को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तेलंगाना की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

बीजेपी प्रदेश प्रभारियों की लिस्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details