शिमला:हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है और सोमवार को तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने अपने चैंबर में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. बता दें कि जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी और फतेहपुर से भवानी पठानिया विधायक बने हैं.
कांग्रेस के दो और भाजपा के एक विधायक के देहांत के बाद खाली हुई सीटों पर ये विधायक चुनकर आए हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के 21 विधायक चुने गए थे. अब इस विधायक दल में एक और का इजाफा हो गया है. प्रदेश विधानसभा में भी भाजपा के विधायकों की संख्या 43 हो जाएगी. इससे पूर्व प्रदेश भाजपा के 44 विधायक थे.
जुब्बल-कोटखाई में नरेंद्र बरागटा भाजपा के विधायक थे, जिनका देहांत होने के बाद उपचुनाव हुए. यहां से रोहित ठाकुर कांग्रेस के विधायक बने हैं. अर्की से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और फतेहपुर से पूर्व मंत्री सुजान सिंह पठानिया के देहांत के बाद सीटें रिक्त हुई थीं.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी और कहा कि अभी हाल ही में तीन विधानसभा के उप चुनाव हुए थे जिसमें जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर, अर्की से संजय अवस्थी, फतेहपुर से भवानी पठानियां जीत कर आए है उन्हें आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है. वहीं, इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं-शिमला डाउनडेल घटनाक्रम: नागरिक सभा ने नगर निगम व वन विभाग को ठहराया जिम्मेदार, सरकार से की ये मांग