हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

1971 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ: रिज पर सेना ने लगाई हथियारों की प्रदर्शनी - himachal today news

सेना प्रशिक्षण कमान शिमला 1971 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है. भारत-पाक 1971 लड़ाई की याद में शिमला के रिज मैदान पर शुक्रवार को सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. देशभक्ति धुनों से रिज मैदान गूंज उठा और रिज पर मौजूद दर्शक जिसमें पर्यटक व स्थानीय लोग शामिल थे, सभी ने लुत्फ उठाया.

1971 भारत-पाक युद्ध
सेना प्रशिक्षण कमान शिमला

By

Published : Oct 22, 2021, 8:19 PM IST

शिमला:भारत-पाक 1971 लड़ाई की याद में शिमला के रिज मैदान पर शुक्रवार को सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. साथ में विजय मशाल को भी रिज पर लोगों के लिए रखा गया. इस दौरान आर्मी बैंड का भव्य आयोजन किया गया. देशभक्ति धुनों से रिज मैदान गूंज उठा और रिज पर मौजूद दर्शक जिसमें पर्यटक व स्थानीय लोग शामिल थे, सभी ने लुत्फ उठाया.

वहीं, रिज पर सेना द्वारा लगाए गए हथियारों को भी देखने के लिए दर्शकों की लंबी कतारें लगी रहीं. सेना के जवानों ने विभिन्न हथियार जिसमें राइफल ,बंदूक तोप के बारे में जनता को जानकारी दी. रिज पर 'अमर जवान ज्योति मशाल' को भी रखा गया था. सेना के अधिकारी द्वारा मशाल के महत्व के बारे में भी लोगों को बताया गया. इस दौरान एक फिल्म भी स्क्रीन पर चलाई गई, जिससे दर्शकों ने ध्यान से देखा और काफी पसंद किया.

सेना प्रशिक्षण कमान शिमला

कर्नल उदयवीर सिंह ने बताया कि 1971 की लड़ाई में भारत ने पाक को धूल चटाई थी. उसी युद्ध की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है . गौरतलब है कि सेना प्रशिक्षण कमान शिमला 1971 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है, 1971 का भारत-पाक युद्ध 13 दिन चला था और उस युद्ध में जिला शिमला के 4 जवान शहीद हुए थे. जिसमें वीर चक्र पदक विजेता कैप्टन जितेंद्र सूद, रोहड़ू के रहने वाले शहीद सिपाही शांति प्रकाश, रामपुर के सिपाही कुंदल लाल , नेरवा से सिपाही टेकचंद शहीद हुए थे. शहीदों के परिजनों को 50वीं वर्षगांठ पर सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ें : देश-विदेश के सैलानियों की पहली पसंद बन रहे कुल्लू के MUD HOUSE, पर्यावरण संरक्षण को मिल रहा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details