शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में किसान सभा अध्यक्ष और एचआरटीसी एमडी के बीच जमकर बहसबाजी का मामला सामने आया है. किसान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने एमडी संदीप कुमार के इस अभद्र रवैये के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह का बर्ताव हिमाचल में नहीं चलने वाला. यदि आपके पास लोग अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आते हैं तो आप इस तरह का बर्ताव करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तैनाती आम जनता के लिए की गई है, लेकिन यदि प्रशासन अपने आप को सर्वोपरि समझने लग जाए तो जनता की कौन सुनेगा. इस पर एमडी संदीप कुमार ने कहा कि मैं फाइल पढ़ रहा था और अपना जरूरी काम छोड़कर आया हूं. एमडी के इस बर्ताव से ज्ञापन देने आए लोगों ने भी रोष प्रकट किया.
ये है पूरा मामला: शिमला में सतलाई पंचायत का प्रतिनिधिमंडल अपने क्षेत्र में एक ही बस होने से परेशान है. ये लोग अपने एरिया में बस की टाइमिंग और 2 बसों की मांग को लेकर किसान सभा के बैनर तले एचआरटीसी के ऑफिस पहुंचे. एमडी से मुलाकात के लिए ये प्रतिनिधिमंडल काफी देर बाहर बैठा रहा. इसके बाद किसान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने जब एमडी को मिलने के लिए बुलाया तो वह तिलमिलाकर बाहर आए.
उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है बताइए मुझे अपना जरूरी काम करना है. ये सुनकर किसान सभा अध्यक्ष भड़क गए और अधिकारी को नसीहत दे डाली कि आपको जनता की परेशानी सुनने के लिए रखा है. उनकी समस्या छोड़ आप कौन सा जरूरी काम निपटाना चाहते हैं. इस बात पर दोनों में काफी देर तक बहस बाजी हुई. ज्ञापन देने आए लोगों ने भी अधिकारी के इस रवैए के प्रति रोष प्रकट किया. हालांकि बाद में एमडी ने जल्द परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में World Largest Ink Pen, डॉ. बिंदल ने किया शुभारंभ, जानें इस पेन की खासियत