ठियोग/शिमलाःजिला में सेब सीजन शुरू हो चुका है. भट्ठाकुफर की सेब मंडी पर आए संकट के बाद अब बागवानों की सुविधाओं के लिए सरकार ने पराला मंडी से शिमला के सभी व्यापारियों को सेब खरीदने की व्यवस्था कर दी है.
इसके चलते पराला मंडी में पहले दिन ही अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला. वहीं,सड़कों पर लंबा जाम लग गया, जिसके बाद एसडीएम ठियोग और डीएपी ठियोग को मौके पर पहुंच कर स्थिति काबू में करनी पड़ी.
शिमला फल मंडी के प्रधान हरीश ठाकुर का कहना है कि पराला मंडी में जगह काफी खुली है. यहां सेब का कारोबार करने के लिए व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में अभी मंडी को सेनिटाइज करने की कोई व्यवस्था नहीं दिखी. इसकी तरफ सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.
प्रधान ने कहा कि पराला मंडी में बैंक के न होने से बागवानों और सेब कारोबारियों को ठियोग और कोटखाई की तरफ जाना पड़ेगा. जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार इसकी ओर ध्यान दे, ताकि मंडी में चल रही मूलभूत सुविधाओं में थोड़ा इजाफा करें, जिससे किसानों व बागवानों के व्यापारियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
वहीं, पराला मंडी के प्रधान अनूप चौहान ने कहा कि शिमला के व्यापारियों के आने पर पराला मंडी के अलावा ठियोग गजेडी बाईपास पर सेब का कारोबार शुरू हो गया है. अनूप चौहान का कहना है कि मंडी शिमला से आए व्यापारी अच्छे से कम कर सके, इसके लिए उन्होंने अलग जगह पर काम शुरू किया है. अनूप चौहान ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है, जोकि सही रूप से यहां हो सकेगा.
ये भी पढ़ें:सीएम जयराम के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उद्योग निदेशालय बंद