रामपुरः हिमाचल के स्वादिष्ट सेब की पैदावार पर इस साल मौसम की बेरुखी की मार पड़ी है. उद्यान विभाग का अनुमान है कि मौसम अनुकूल नहीं रहने से सेब की पैदावार घट सकती है. वहीं, किसानों और कारोबारियों का कहना है कि इस सीजन में कुल उत्पादन सरकारी अनुमान से भी कम होने की संभावना है.
राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में उद्यान विभाग के हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक इस बार 25 हजार मिट्रीक टन सेब की पैदावार होने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही, ननखड़ी क्षेत्र में साढ़े 16 हजार मिट्रीक टन सेब होने का अनुमान लगाया गया है.
दोनों क्षेत्रों में 41 हजार मिट्रीक टन सेब उत्पादन होने की संभागना जताई गई है. वहीं, यदि पेटियों की बात की जाए तो रामपुर में लगभग 12 लाख और ननखड़ी में 8 लाख के करीब सेब की पेटियां होने की संभावना है.
उद्यान विभाग के अधिकारी विषयवाद विशेषज्ञ डॉक्टर जेसी वर्मा ने बताया कि इस सीजन में पूरे हिमाचल में सेब की फसल खराब और पैदावार घटने की मुख्य वजह मौसम की बेरुखी है. उन्होंने बताया कि इस बार ननखड़ी और रामपुर में 41 मिट्रीक टन सेब की फसल का अनुमान लगाया है.