शिमलाः प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने देश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार के सभी कार्यालय 24 से 26 मार्च, 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जरूरी सेवाओं के लिए अधिसूचित किए गए. सभी कार्यालय खुले रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि कर्मचारी अपने परिवारों के साथ घरों में ही रहें और अपना स्थान न छोड़ें, क्योंकि उन्हें किसी भी समय कार्यालय में बुलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर सुझाए गए सभी एहतियाती उपायों का भी पालन करना सुनश्चित करें.